Religious : Happy Bhai Dooj Wishes 2025: भाई दूज पर भेजे ये दिल छू लेने वाली शुभकामनाएं! - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Happy Bhai Dooj Wishes 2025: भाई दूज पर भेजे ये दिल छू लेने वाली शुभकामनाएं!

Uma Kothari
4 Min Read
Happy Bhai Dooj Wishes in hindi

Happy Bhai Dooj Wishes 2025: हिंदू धर्म में भैया दूज एक महत्वपूर्ण पर्व है। ये भाई-बहन के अनमोल रिश्ते को दर्शाता है। इसमें भाईयों की लंबी उम्र और खुशियों के लिए बहनें भगवान से प्रार्थना करती हैं। बदले में भाई अपनी बहनों को पैसे या फिर कोई उपहार देते हैं।

साथ ही जीवनभर उनकी रक्षा करने और साथ देने का वचन भी देते हैं। पौराणिक मान्यता के अनुसार पांच दिवसीय दीपोत्सव के अंतिम दिन में भैया दूज का पर्व (Bhai Dooj 2025 Date) मनाया जाता है। ऐसे में इस खास दिन को और भी ज्यादा खास बनाने के लिए आप अपनों को ये प्यार भरे शुभकामनाए संदेश भेज सकते है। इनको भेजकर आप उन्हें स्पेशल महसूस करवा सकते हैं।

भाई दूज 2025 के लिए अपने प्यारे भाई बहनों को भेजें शुभकामनाएं (Happy Bhai Dooj Wishes)

प्यारे भाई के लिए शुभकामनाएं (Bhai Dooj Wishes For Brother)

  • “प्यारे भाई को प्रेम के साथ मुबारक हो भाई दूज का त्योहार। भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं।”
  • “भाई तेरे मेरे प्यार का बंधन, प्रेम और विश्वास का बंधन। तेरे माथे पर लगाऊं चंदन, मांगू दुआएं तेरे लिए हर पल। भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं।”
  • “आरती की थाली मैं सजाऊं, कुमकुम और अक्षत से तिलक लगाऊं, तेरे उज्ज्वल भविष्य की कामना करूं, संकट न आए तुझ पर कभी ऐसी दुआ करूं। भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं!”
  • “चंदन का टीका, नारियल का उपहार, भाई की उम्मीद, बहना का प्यार। खुशी से मनाएं आप भाई दूज का त्योहार। भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं।”
  • “रोली, चंदन और तिलक से पर्व मनाने आई है बहना। भैया दूज का पर्व है प्यारा, स्नेह अनुराग का बंधता धागा। भाई दूज के प्यार भरे पर्व की बधाई और शुभकामनाएं।”
  • “लाल गुलाबी रंग है जम रहा संसार, सूरज की किरणों, खुशियों की हो बहार, चांद की चांदनी, अपनों का हो प्यार। मुबारक हो आपको भाई-दूज का त्योहार, भाई दूज की शुभकामनाएं।”

रिश्तों को मजबूत बनाने के लिए शुभकामनाएं (Bhai Dooj Wishes)

  • “हर गुजरते दिन के साथ हमारे बीच का बंधन मजबूत होता जाए, आपको आनंदमय और अद्भुत भाई दूज की शुभकामनाएं। सबसे अच्छा भाई बनने के लिए धन्यवाद।”
  • “भाइयों और बहनों का खूबसूरत रिश्ता प्यार, देखभाल और खुशी से भरा रहे। आपको और आपके भाई-बहन को भाई दूज की शुभकामनाएं।”
  • “इस विशेष दिन पर, मैं उस समय के लिए आपको प्यार और धन्यवाद देना चाहती हूं, जब आप मेरे रक्षक, मेरे मार्गदर्शक और मेरे मित्र बने रहें। हैप्पी भाई दूज, प्यारे भाई।”
  • “इस शुभ अवसर पर भाई-बहनों के बीच प्यार और देखभाल के पवित्र बंधन को खुशी, समृद्धि और दीर्घायु का आशीर्वाद मिले। दुनिया के सबसे अच्छे भाई को भाई दूज की शुभकामनाएं।”

आशीर्वाद भेजने के लिए शुभकामनाएं (Bhai Dooj Wishes)

  • “रिश्तों का ये बंधन कभी टूटे न, प्यार में कभी कोई कमी छूटे न। भाई दूज की है तुझे दिल से मुबारक।”
  • “दुआओं का ये तोहफा मेरे दिल से कुबूल कर, हर जन्म तू मेरी बहना बनकर रहे, बस यही ख्वाहिश कर। भाई दूज की मिठास तेरे जीवन में घुल जाए, हर खुशी तेरी झोली में चुपके से आ जाए।”
  • “भाई दूज का ये रिश्ता है बेशकीमती, हर लम्हा हम साथ निभाएं, इसी की है कसम। तेरे लिए हर राह को रोशन कर दूं, तेरी हर ख्वाहिश को पूरी कर दूं।”
Share This Article