International News

हमास के नेता हनीयेह ने दी इस्राइल को धमकी, 150 लोगों को बनाया बंधक

पिछले चार दिनों से दो देश इस्राइल और फिलिस्तीन देशों के बीत हमला जारी है। इस्राइल की सेना गा पर लगातार हमला कर रही है। करीब 900 से ज्यादा फिलिस्तीन नागरिकों की मौत हो गई है। वहीं इस्राइल के 1000 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। वहीं हमास और दूसरे फिलिस्तीनी इस्लामी चरमपंथी समूहों ने 150 से ज्यादा इस्राइली और विदेशी नागरिकों को बंधक बनाने का दावा किया है।

हमास के नेता ने दी धमकी

वहीं रामाल्ला मे हमास के नेता इस्माइल हनीयेह ने धमकी दी है कि युद्ध के खत्म होने तक बंदियों की अदला-बदली नहीं की जाएगी। वहीं हमास के नेता हनीयेह ने इस्राइल की तरफ से बदले की कार्रवाई को उसकी शर्मनाक हार बताया है। हमास ने इस्राइल के तटवर्ती शहर अश्कलोन पर रॉकेट से हमला करने की धमकी भी दी है।

इस्राइल में 1000 और गाजा में 830 मौत

जानकारी के अनुसार हमास के हमले में मरने वालों की संख्या 1000 से ज्यादा हो गई है। उन्होनें यह भी कहा है कि इस्राइल की जवाबी कार्रवाई में गाजा में भी 830 लोग मारे गए हैं।

Back to top button