Nainitalhighlight

हल्द्वानी हिंसा : उपद्रवियों के पथराव में घायल हुए एक और युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस

हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में आठ जनवरी को हुई हिंसा में एक और युवक ने दम तोड़ दिया। सूचना पाकर पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर युवक के परिजनों को सौंप दिया है।

उपद्रवियों के पथराव में घायल हुए युवक की मौत

मृतक की पहचान राजेश (35) पुत्र बाबू लाल निवासी वार्ड नंबर चार के रूप में हुई थी। मिली जानकारी के मुताबिक नौ फरवरी को पुलिस ने घायल राजेश को इलाज के लिए सुशीला तिवारी राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया था।

राजेश के पांव और सिर पर चोट के निशान थे। मिली जानकारी के मुताबिक माना जा रहा था कि युवक दंगाईयों के पथराव में घायल हुआ था। हालांकि पुलिस फिलहाल अभी इसकी जांच कर रही है।

जांच में जुटी पुलिस

जानकारी के अनुसार मामले को लेकर मेडिकल चौकी इंचार्ज प्रवीण तेवतिया ने बताया कि घायल राजेश का सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज चल रहा था​। शुक्रवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

शनिवार को मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में मृतक का पोस्टमार्टम हुआ। इसके बाद पुलिस ने मृतक के शव को परिजनों को सौंप दिया। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असल कारणों का पता चल पाएगा। बता दें हल्द्वानी हिंसा में राजेश समेत सात लोगों की मौत हो चुकी है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button