Haldwani में मंडी चौक क्षेत्र के अंतर्गत तीनपानी के समीप अज्ञात वाहन ने टेंपो को टक्कर मार दी। हादसे में एक महिला की मौत हो गई। जबकि महिला का पति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में टेंपो चालक को भी हल्की चोटें आई है। हादसे के बाद अज्ञात वाहन सवार मौके से फरार हो गया।
Haldwani में बीच सड़क में पलटा टेंपो
जानकारी के अनुसार मंडी चौकी इंचार्ज गुलाब सिंह ने बताया कि शेर अली नाम का व्यक्ति अपनी पत्नी शबाना के साथ काठगोदाम के बद्रीपुरा क्षेत्र में रहता था। शेर अली नैनीताल रोड पर आटो मैकेनिक का काम करता है। शनिवार को वह बरेली से अपनी परिवार के साथ हल्द्वानी के लिए निकला था।
हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार
लालकुआं से सभी टेंपो में बैठकर आ रहे थे। अचानक तीनपानी के पास अज्ञात वाहन ने टेंपो को टक्कर मार दी। जिससे टेंपो सड़क पर ही पलट गया। हादसे में शेर अली और शबाना गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
अस्पताल में चिकित्सकों ने शबाना को मृत घोषित कर दिया। शबाना का पति शेरअली की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।