highlightNainital

हल्द्वानी : स्कूल के लिए निकली लड़की से होटल में किया दुष्कर्म, फिर छोड़ आया बहन के घर

CHAMOLI APDA

हल्द्वानी : बड़ी हल्द्वानी से है जहां एक किशोरी के साथ होटल में दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़ित के परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस से की है। खबर मिली है कि तीन युवक स्कूल के लिए निकली किशोरी को बहला फुसला करसाथ ले गए थे। दो युवक चले गए और एक युवक लड़की को लेकर काठगोदाम के होटल में गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोप है कि बाद में युवक ने उनकी लड़की को उसकी बहन के घर दिनेश पुर छोड़ दिया।

मिली जानकारी के अनुसार मामला हल्द्वानी के राजपुरा क्षेत्र का बताया जा रहा है। पीड़ित किशोरी के परिजनों ने हल्द्वानी आकर पुलिस ने शिकायत की औऱ बताया कि उनकी बेटी स्कूल के लिए निकली थी लेकिन तीन युवक उसे रास्ते से बहला फुसला कर काठगोदाम ले गए। वहीं दो युवक चले गए जबकि एक युवक विकास उर्फ लल्ला उनकी बेटी को काठगोदाम होटल में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। परिजनों ने पुलिस को बताया कि आरोपी विकास उसके बाद उनकी बेटी को लेकर उधमसिंह नगर के दिनेशपुर पहुंचा औऱ वहां बड़ी बहन के घर छोड़ आया। परिजनों ने बताया कि दिनेशपुर में उनकी बड़ी बेटी का ससुराल है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि जब उनकी बेटी स्कूल से घर नहीं लौटी तो वो परेशान हो गए और बेटी की खोजबीन की तभी पता चला कि वो दिनेशपुर में बड़ी बेटी के घर में है। परिजन बेटी को लेकर हल्दवानी पुलिस के पास पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। वहीं पुलिस विकास की तलाश में जुट गई है।

Back to top button