हल्द्वानी (Haldwani) के बनभूलपुरा में अवैध मदरसा गिराने गई नगर निगम की टीम पर पथराव के बाद भड़की हिंसा के बाद अब पूरा हल्द्वानी शहर पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। बनभूलपुरा में कदम कदम पर पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई है। पूरे इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है। किसी को भी बाहर निकलने की इजाजत नहीं है। वहीं दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
बनभूलपुरा छावनी में तब्दील, बाहर से भी पुलिस फोर्स बुलाई
हल्द्वानी में हालात को काबू में करने के लिए बड़े पैमाने पर फोर्स की तैनाती की गई है। अन्य जिलों से भी फोर्स को बुला लिया गया है। मौके पर एसएसपी नैनीताल, एसपी सिटी के साथ ही तमाम पुलिस अधिकारी जमे हुए हैं। वहीं हल्द्वानी शहर में सभी प्रमुख इलाकों में भी पुलिस फोर्स सड़कों पर है और गश्त कर रही है। बनभूलपुरा के आसपास के इलाकों को पुलिस ने छावनी में तब्दील कर दिया है। पूरे इलाके में कर्फ्यू लगा हुआ है। किसी को भी बाहर निकलने की इजाजत नहीं है। गलियों में घुस कर पुलिस तलाशी कर रही है।
गोलियों से कई के घायल होने की खबर
वहीं डीएम ने दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश जारी कर दिए हैं. इसके बाद बताया जा रहा है कि पुलिस की गोली में कुछ लोग घायल हुए हैं। हालांकि अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
बता दें कि नगर निगम की टीम ने बनभूलपुरा के इंदिरा नगर इलाके में मलिक के बगीचे में बने मस्जिद और मदरसे को तोड़ने की बृहस्पतिवार की दोपहर से तैयारी शुरू कर दी थी। हालांकि इस बीच पुलिस फोर्स भी मौजूद थी लेकिन बावजूद इसके हिंसा भड़क उठी।