Big NewsNainital

हल्द्वानी : नवरात्रि के अवसर पर सीएम धामी ने दिव्यांग बच्चों का किया कन्या पूजन, कहा- दिव्यांग नाम करता है अपने आप में प्रेरणा का काम

सीएम धामी ने बुधवार को गौलापार स्थित दिव्यांग बच्चों के स्कूल ‘नैब’ पहुंचे। यहां पहुंचकर सीएम धामी ने दिव्यांग बच्चों से मुलाकात की। इसके साथ ही सीएम ने यहां नवरात्रि के अवसर पर दिव्यांग बच्चों का कन्या पूजन भी किया।

सीएम धामी ने दिव्यांग बच्चों के स्कूल जाकर उन्हें किया प्रोत्साहित

बुधवार को सीएम धामी हल्द्वानी के गौलापार स्थित दिव्यांग बच्चों के स्कूल ‘नैब’ पहुंचे। इस दौरान बच्चों ने भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को स्वागत गीत सुनाया। यहां पहुंचकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिव्यांग बच्चों से मुलाकात की। बच्चों से मुलाकात कर सीएम ने उन्हें प्रोत्साहित किया।

नवरात्रि के अवसर पर किया दिव्यांग बच्चों का कन्या पूजन

सीएम धामी ने गौलापार स्थित दिव्यांग बच्चों के स्कूल ‘नैब’ में पहुंचकर नवरात्रि के अवसर पर किया दिव्यांग बच्चों का कन्या पूजन किया। इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि जिस तरह प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने शारीरिक रूप से अक्षम बच्चों को दिव्यांग का नाम दिया है, वह अपने आप में प्रेरणा का काम करता है।

उन्होंने कहा कि सरकार दिव्यांग जनों के लिए कार्य कर रही है । इस संस्थान को आगे बढ़ाने के लिए और अवस्थापना सुविधा के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।

रामनगर में हो रहा गोलमेज सम्मेलन बेहद महत्वपूर्ण- सीएम धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रामनगर में हो रही चीफ साइंस एडवाइजर गोलमेज सम्मेलन को लेकर कहा कि G-20 सम्मिट के लिए पूरे देश भर में महत्वपूर्ण कार्यक्रमों के बीच उत्तराखंड को तीन महत्वपूर्ण आयोजनों का अवसर मिला है।

उनमें आज हो रहा गोलमेज सम्मेलन बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि जिस तरह उत्तराखंड में विदेशी मेहमानों का पारंपरिक तरीके से भव्य स्वागत हुआ है। उत्तराखंड की इस समृद्ध संस्कृति को पूरे विश्व में पहुंचाने का काम करेंगे।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button