Big NewsNainital

हल्द्वानी : LLB छात्र पार्थ हत्याकांड का हुआ खुलासा, इस वजह से दोस्त ने ही कर दिया मर्डर

हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र में हुई LLB के छात्र पार्थ हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। दोस्त कमल रावत ने ही पार्थ की हत्या की थी।

LLB छात्र पार्थ हत्याकांड का हुआ खुलासा

हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र में हुई LLB के छात्र पार्थ हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है। जानकारी देते हुए एसपी सिटी हरबंस सिंह ने बताया कि बीते एक नवंबर को पार्थ का शव उसकी ही कार से बरामद हुआ था। जांच के बाद पता चला कि पार्थ की गला दबाकर हत्या की गई है। पुलिस ने बताया कि उसके दोस्त ने ही हत्या की थी।

दोस्त ने ही कर दी दोस्त की हत्या

बता दें कि पहले पुलिस इसे आत्महत्या का केस मान रही थी। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया था कि पार्थ की गला दबाकर हत्या की गई है। जिसके बाद पुलिस ने टीम बनाकर मामले की जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज व कॉल डिटेल के आधार पर पता चला की पार्थ के साथी कमल रावत ने ही इस हत्याकांड को अंजाम दिया है।

आरोपी हुआ गिरफ्तार

हत्या की मुख्य वजह स्मैक पीकर आपस में झगड़ा करना और गाली गलौच बताया जा रहा है। एसपी सिटी हरबंस सिंह के मुताबिक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। पकड़ा गया आरोपी हल्द्वानी का ही रहने वाला है। पुलिस आरोपी के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड को खंगालने में जुटी है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button