NainitalBig News

तो इसलिए की थी हल्द्वानी में मासूम की हत्या, सिर और हाथ काटकर खेत में दबाया था शव

हल्द्वानी के गौलापार क्षेत्र में 11 साल के मासूम अमित की हत्या (Haldwani kid murder) के मामले का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। जांच में सामने आया कि आरोपी ने तांत्रिक क्रियाओं के चलते मासूम की हत्या की थी।

4 अगस्त को बरामद हुआ था बच्चे का सिर और हाथ कटा शव

हल्द्वानी में 11 साल के मासूम अमित की निर्मम हत्या के राज से पुलिस ने पर्दा उठा दिया है। बता दें 4 अगस्त की शाम बच्चा रहस्यमय तरीके से घर से लापता हुआ था। अगले दिन सुबह उसका शव खेत में दबा मिला। उस वक्त शव का सिर और एक हाथ गायब था, जिसने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया।

तांत्रिक क्रियाओं के चलते दिया था वारदात को अंजाम

एसएसपी प्रहलाद मीणा ने खुलासा किया कि आरोपी निखिल जोशी ने तांत्रिक क्रियाओं के लिए इस वारदात को अंजाम दिया। जांच में सामने आया कि आरोपी मासूम को अपनी घिनौनी हरकत का शिकार बनाना चाहता था, लेकिन बच्चे के इंकार करने पर उसने बेरहमी से उसकी हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी ने शव के अंग अलग कर सबूत मिटाने की कोशिश की।

पुलिस को गुमराह कर रहा था आरोपी

पुलिस के मुताबिक निखिल जोशी इतना शातिर था कि पूछताछ के दौरान बार-बार गुमराह करता रहा और खुद को मानसिक रूप से बीमार दिखाने का नाटक करता रहा। जांच की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मनोचिकित्सक की मदद ली, जिसके बाद हत्या की पूरी कहानी सामने आई।

haldwani kid murder

आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चाकी का घेराव

शव मिलने के बाद गौलापार में तनाव भड़क गया। गुस्साए ग्रामीणों और परिजनों ने काठगोदाम चौकी का घेराव किया, हालात बेकाबू होते देख पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। अब पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है, लेकिन इस जघन्य वारदात ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है।

ये भी पढ़ें : हल्द्वानी में मिला बच्चे का कटा शव, इलाके में मची सनसनी

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button