Haldwani news: हल्द्वानी में गौलापार स्थित पश्चिमी बागजाला में एक घर में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में आग लग गई। आग लगते ही मौके में हड़कंप मच गया। आग को बुझाने के प्रयास में एक ग्रामीण का हाथ झुलस गया। घटना की सूचना पाकर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची।
खाने बनाते हुए गैस सिलेंडर में लगी आग
घटना शनिवार की बताई जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक लक्ष्मी देवी पत्नी दीपक सिंह निवासी पश्चिमी बागजाला घर में अपने ससुर के श्राद्ध का खाना बना रही थी। खाना बनाने के दौरान अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई। जिसके बाद गैस सिलेंडर में तेज लपटें उठने लगी ओर पूरे घर में अफरा-तफरी मच गई।
आग बुझाने के प्रयास में एक ग्रामीण झुलसा
शोर सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हुए और आग को बुझाने का प्रयास करने लगे। देखते है देखते आग ने पूरे घर को चपेट में ले लिया। आग को बुझाने के प्रयास में एक ग्रामीण का हाथ झुलस गया। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना दमकल विभाग को दी। सूचना पाकर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची।
लाखों का सामान जलकर राख
दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पीड़ित परिवार के अनुसार आग लगने से लगभग पांच लाख का नुकसान हुआ है। बताया जा रहा है कि आग लगने से घर में रखी सोने की ज्वेलरी भी जलकर राख हो गई है।