
हल्द्वानी के रामपुर रोड में हुई अमित कश्यप की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है।
अमित कश्यप की हत्या मामले में हुआ खुलासा
26 नवंबर को हल्द्वानी के रामपुर रोड में एक युवक की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई थी। इस मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। एसएसपी प्रहलाद मीणा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मूल रूप से यूपी के पीलीभीत के रहने वाले अरूण ने ही अमित कश्यप की हत्या की थी।
परिवारिक लड़ाई व बदले की भावना के चलते की हत्या
आरोपी अरूण, अमित कश्यप का रिश्तेदार था। हत्या का मुख्य कारण परिवारिक लड़ाई और बदले की भावना थी। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया धारदार हथियार चापड़ भी बरामद किया है। बता दें कि 26 नवंबर को हल्द्वानी में रामपुर रोड स्थित कत्था फैक्टरी की कॉलोनी के पास खान-पान के ठेले पर बैठे अमित की अज्ञात लोगों ने अंधेरे का फायदा उठाकर हत्या कर दी थी।
पिता को मारने आए थे अंधेरे में बेटे का कर दिया कत्ल
पुलिस द्वारा आरोपी से की गई पूछताछ में पता चला कि आरोपी अरुण कश्यप मृतक अमित के पिता की हत्या करने के लिए आया था। लेकिन अंधेरे में उसने गलती से पिता की जगह बेटे की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।