Nainital

हल्द्वानी : दो नाबालिगों को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले युवक गिरफ्तार

Badrinathनैनीताल : हल्द्वानी पुलिस ने दो नाबालिग लड़कियों को बहला-फुसलाकर भगाकर ले जाने वाले युवकों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ 376 और पॉक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक टीपी नगर क्षेत्र की दो नाबालिग लड़कियों को पास ही किराये में रहने वाले दो युवक बहला-फुसलाकर भगा ले गए थे जो कि यूपी के बदायूं क्षेत्र पहुंच गए थे, पुलिस ने दोनों युवकों को हल्द्वानी लाकर दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है, वही नाबालिग लड़कियों के बयान के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की है। सीओ शांतनु पराशर के अनुसार 2 दिन पूर्व टीपी नगर क्षेत्र से इन नाबालिग लड़कियों को भगा कर ले जाया गया था परिजनों ने पुलिस को रिपोर्ट लिखकर तत्काल दोनों को खोजने की गुहार लगाई थी।

Back to top button