UttarakhandBig News

सीएम धामी की सुरक्षा में चूक!, जिस जिप्सी पर थे सवार पांच साल पहले खत्म हो चुकी थी फिटनेस, जांच शुरू

उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है. कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सुरक्षा में लापरवाही बरतने का मामला सामने आया है. अधिकारियों को जैसे ही इसकी खबर लगी वन महकमे में मानो हड़कंप मच गया. जिसके बाद आला अधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं.

6 जुलाई को कॉर्बेट टाइगर रिजर्व पहुंचे थे सीएम धामी

बता दें 6 जुलाई को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कार्बेट नेशनल पार्क पहुंचे थे. जहां सीएम धामी ने जिप्सी में सवार होकर जंगल सफारी की थी. साथ ही पर्यावरणविदों की मदद से ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत कॉर्बेट नेशनल पार्क में 1000 से अधिक पेड़ लगाए थे.

HOFF समीर सिन्हा ने PCCF वन्यजीव को सौंपी जांच

बताया जा रहा है मुख्यमंत्री धामी को जिस जिप्सी वाहन से सैर कराई थी. उसकी फिटनेस पांच साल पहले ही खत्म हो चुकी थी. मामला खुलने के बाद वन विभाग में हड़कंप मच गया. फिलहाल प्रमुख वन संरक्षक (हॉफ) समीर सिन्हा ने मामले की जांच पीसीसीएफ वन्यजीव व मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक रंजन मिश्रा को सौंप दी है.

सीएम धामी की सुरक्षा में चूक!, जिस जिप्सी पर थे सवार पांच साल पहले खत्म हो चुकी थी फिटनेस, जांच शुरू
सीएम धामी कॉर्बेट टाइगर रिजर्व भ्रमण

लापरवाही बरतने वाले पर होगी कार्रवाई : CM

मुख्यमंत्री की सुरक्षा में चूक मामले पर अब खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बयान सामने आया है. मीडिया से बातचीत में सीएम धामी ने कहा कि वन महकमा मामले की जांच कर रहा है. जांच के आधार पर लापरवाही पाए जाने वाले संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें : कार्बेट नेशनल पार्क में सीएम धामी, जंगल सफारी के रोमांच के बाद किया पौधरोपण

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button