Entertainment

Guntur Kaaram: ओटीटी पर धमाल मचाने आ रही है ‘गुंटूर कारम’, जानिए कब और कहां देखे फिल्म

साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू की ‘गुंटूर कारम'(Guntur Kaaram) को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया। ऐसे में अब ये फिल्म सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर दस्तक देने वाली है। फिल्म के ओटीटी रिलीज़ की घोषणा हो चुकी है। फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होने जा रही है। ऐसे में नेटफ्लिक्स ने एक पोस्ट शेयर कर फिल्म की रिलीज़ डेट का ऐलान कर दिया है।

guntur kaaram

कब और कहां देखे Guntur Kaaram

इंस्टाग्राम पर नेटफ्लिक्स ने फिल्म का पोस्टर शेयर किया है। जिसमें फिल्म की ओटीटी रिलीज़ का भी जिक्र है। पोस्ट शेयर कर कैप्शन लिखा ” यह गर्मी बढ़ने वाली है क्योंकि राउडी रमना यह पर आ गया है और वो आग लगा रहा है। नौ फरवरी को गुंटूर कारम हिंदी, तेलुगु, मलयालम, तमिल और कन्नड़ भाषा में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।

फिल्म की स्टारकास्ट

गुंटूर करम में महेश बाबू के साथ मीनाक्षी चौधरी, श्री लीला, प्रकाश राज, जगपति बाबू, राम्या कृष्णा, अजय घोष राव, रमेश जैसे कई कलाकार अभिनय करते नज़र आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन त्रिविक्रम श्रीनिवास द्वारा किया गया है।

फिल्म की कहानी

महेश बाबू की ‘गुंटूर कारम’ एक्शन और इमोशन से भरपूर है। फिल्म में महेश रमाना का किरदार निभा रहे है। जो काफी साल बाद अपनी मां से दोबारा यूनाइट होता है।12 जनवरी, 2024 को ये फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देगी। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 177 करोड़ का कलेक्शन किया।

Back to top button