UttarakhandBig NewsChamoli

टिहरी में गुलदार का आतंक, आंगन में खेल रहे ढाई साल के मासूम को बनाया शिकार

टिहरी में गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला टिहरी के प्रतापनगर का है। जहां गुलदार ने ढाई साल के मासूम को अपना शिकार बना दिया। बच्चे की मौत के बाद से उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है मासूम अपने परिवार में एकलौता बच्चा था।

टिहरी में गुलदार का आतंक

घटना शनिवार शाम प्रतापनगर ब्लॉक के भदूरा पट्टी के भरपूरिया गांव की है। सुखदेव सिंह पंवार निवासी भरपूरिया गांव का ढाई साल का बेटा आरव अपनी मां धर्म देवी के साथ घर के आंगन में खेल रहा था। इस दौरान करीब 7.30 बजे के आसपास आरव की मां बच्चे को आंगन में खेलता छोड़ लाइट जलाने के लिए घर के भीतर गई।

गुलदार ने बनाया मासूम को शिकार

घर के अंदर घुसकर गुलदार ने मासूम को आंगन से उठाकर खेत में ले जाकर पटक दिया। बच्चे के चिल्लाने की आवाज सुनकर मां और पडोस के लोग बहार आए। लेकिन बच्चा आंगन में दिखाई नहीं दिया। देर रात तक मासूम के परिजन उसकी तलाश करते रहे। खोजबीन के बाद बच्चा घर से 50 मीटर की दूरी पर खेतों के बीच रोते हुए मिला।

ग्रामीणों में आक्रोश

परिजन बच्चे को उठाकर उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने मासूम को मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मौत के बाद से पूरे गांव में शोक की लहर है। बताया जा रहा है मासूम अपने परिवार में एकलौता चिराग था। आक्रोशित ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार को नरभक्षी घोषित कर मार गिराने की मांग की है।

बच्चे की गर्दन पर घाव के निशान

जानकारी के अनुसार वन रेंज अधिकारी मुकेश डिमरी ने बताया कि शाम 7.30 बजे भरपूरिया गांव से गुलदार के हमले की सूचना मिली थी। टीम सूचना पाकर घटना स्थल के लिए रवाना हुई। परिजन घायल अवस्था में बच्चे को उपचार के लिए लंबगांव अस्पताल लाए। जहां डॉक्टर से उसे मृत घोषित कर दिया। बच्चे की गर्दन पर कई घाव के निशान थे।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button