Big NewsPauri Garhwal

घर के आंगन से बच्ची को उठा ले गया गुलदार, इस हालत में मिली मासूम, मचा हड़कंप

पौड़ी गढ़वाल के श्रीनगर में घर के आंगन में खेल रही मासूम को घात लगाकर बैठा गुलदार उठाकर ले गया। बच्ची बेसुध हालत में घर से करीब 100 मीटर दूर झाड़ियों में बेहोशी की हालत में मिली। बच्ची के परिजन आनन-फानन में मासूम को इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे।

घर के आंगन से बच्ची को उठा ले गया गुलदार

घटना शुक्रवार देर शाम आठ बजे की बताई जा रही है। श्रीनगर श्रीकोट गंगानाली क्षेत्र में बेस अस्पताल कालोनी के पास सोनी कुमार अपने परिवार के साथ कच्चा मकान बनाकर रहता है। उनके परिवार में चार बच्चे और पत्नी हैं। बताया जा रहा है सोनी कुमार की सात वर्षीय बेटी सिया आंगन में खेल रही थी।

मौके पर पहुंची पुलिस की टीम

इस दौरान घात लगाए गुलदार ने बच्ची पर हमला कर पंजों में दबाकर जंगल की तरफ ले निकला। भनक लगने पर परिजनों ने हल्ला मचाना शुरू कर दिया। मौके पर पहुंचे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों की तरफ से बच्ची की खोजबीन शुरू की। मासूम घटनास्थल से 100 मीटर की दूरी पर झाड़ियों में बेसुध हालत में मिली।

इलाके में मचा हड़कंप

बच्ची के गले और शरीर में गुलदार के पंजों के निशान थे। परिजन आनन-फानन में बच्ची को घायल हालत में उसे बेस अस्पताल लेकर पहुंचे। फिलहाल बच्ची का अस्पताल में इलाज चल रहा है। सूचना पाकर वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची। घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button