BageshwarhighlightUttarakhand

Bageshwar News: चलती गाड़ी के सामने अचानक आया गुलदार, खाई में गिरी कार, तीन घायल

बागेश्वर जनपद में चलती कार के सामने अचानक गुलदार के आने से वाहन खाई में जा गिरा। वाहन चालक समेत तीन अन्य गाड़ी में बैठे लोग घायल हो गए। जिसके बाद आसपास के लोगों द्वारा 108 के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। जहां तीनो का उपचार चल रहा है।

हादसा बागेश्वर के कांडा थाना अंतर्गत कांडा-जेठाई मोटर मार्ग का है। कांडा से गुरना की तरफ कार संख्या यूके- 02 4871 जा रही थी। सड़क पर अचनाक गुलदार आ गया। जिसके कारण चालक कार से अपना नियंत्रण खो बैठा और वाहन 20 मीटर नीचे खाई में गिर गई। स्थानीय लोगों ने किसी तरह घायलों को खाई से बहार निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका उपचार चल रहा है।

क्षेत्र में लम्बे समय से है गुलदार का आतंक

घटना में कार चालक विजय कार्की के अलावा तीन अन्य लोग भी सवार थे। हादसे को देख कर स्थानीय लोग बड़ी संख्या में वहां पहुंचे और स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी। उधर स्थानीय लोगों ने बताया की क्षेत्र में लंबे समय से गुलदार का आतंक बना हुआ है। इसकी जानकारी वन विभाग को भी दी है।

बावजूद इसके वन विभाग इसकी अनदेखी कर रहा है। अब तक कई बार गुलदार कई मवेशियों को शिकार बना चुका है। स्थानीय लोगों ने वन विभाग से गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button