Big NewsTehri Garhwal

मलेथा में आतंक का पर्याय बना गुलदार ढेर, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस

टिहरी जिले के कीर्तिनगर विकासखंड के मलेथा गांव में आतंक का पर्याय बन चुके गुलदार को वन विभाग ने मार गिराया है। जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। बताया जा रहा है कि इस दौरान एक वनकर्मी घायल भी हुआ है।

मलेथा में आतंक का पर्याय बना गुलदार ढेर

मलेथा गांव में दिन दहाड़े गुलदार आबादी वाले इलाके में घूम रहा था। यहां तक की गुलदार एक घर के अंदर भी घुस गया था। जिसके बाद देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने डीएम, डीएफओ और रेंजर को गुलदार को तुरंत मारने के आदेश दिए। जिसके बाद गुलदार को मार दिया गया है।

ग्रामीणों ने ली राहत की सांस

गांव में दहशत का कारण बन गए गुलदार के मारे जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। बता दें कि बीते कई दिनों से गांव में दिन दहाड़े गुलदार घूमता हुआ नजर आ रहा था। जिस कारण गांव वालों में डर का माहौल था।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button