Hemkund Sahib Yatra 2023: पड़ोसी देश पाकिस्तान के कराची से तीर्थयात्रियों का 65 सदस्यीय जत्था हेमकुंड साहिब यात्रा में मत्था टेकने के लिए पंहुचा।
बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक रहे शामिल
दल में 17 साल से लेकर 60 साल तक के बुजुर्ग शामिल रहे। 27 सितंबर को पाकिस्तान के श्रद्धालुओं का यह जत्था बाघा बॉर्डर से होते हुए भारत पहुंचा ।
पाकिस्तान से तीर्थयात्रियों का जत्था Hemkund Sahib पहुंचा
बीते सात अक्तूबर को हेमकुंड साहिब में मत्था टेकने के बाद सभी श्रद्धालु रविवार को गोविंदघाट पहुंचे। यहां पहुंचकर गुरुद्वारा प्रबंधन ने सभी का स्वागत किया। यात्रा पर आए इस जत्थे में शिक्षक व व्यवसायी शामिल हैं।
सोमवार को पाक रवाना होगा श्रद्धालुओं का जत्था
Hemkund Sahib गोविंदघाट गुरुद्वारे के वरिष्ठ प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने बताया कि सोमवार को पाक श्रद्धालुओं का जत्था दिल्ली के लिए लौट जाएगा। गुरुद्वारा कमेटी की ओर से यात्रा को सुगम बनाने में पूरी मदद की गई।
11 अक्टूबर को बंद हो जाएंगे हेमकुंड साहिब के कपाट
Hemkund Sahib Dham के कपाट 11 अक्टूबर को बंद होने जा रहे हैं। जिसके बाद अगले साल यात्रा शुरू होगी। इस से पहले हेमकुंड साहिब धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है।