Rudraprayaghighlight

कार्तिक स्वामी मंदिर परिसर में हरित योग कार्यक्रम का आयोजन, जीवनशैली में अपनाने का किया आह्वान

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 की तैयारियों के तहत आज रुद्रप्रयाग जिले के प्रसिद्ध कार्तिक स्वामी मंदिर परिसर में हरित योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

कार्तिक स्वामी मंदिर परिसर में हरित योग कार्यक्रम का आयोजन

कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 8 बजे योग अनुदेशक रविन्द्र सिंह और राजीव तिवारी ने सूर्य नमस्कार और सामूहिक योग अभ्यास से की. बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, स्कूली छात्र-छात्राएं और पर्यटक इस कार्यक्रम में शामिल हुए और पूरे उत्साह के साथ योग किया.

योग को जीवनशैली में अपनाने का किया आह्वान

इस अवसर पर डॉ. मनीष बर्तवाल ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इसे जीवनशैली में अपनाने का आह्वान किया. बर्तवाल ने कहा कि स्वस्थ जीवन और संतुलित पर्यावरण, दोनों के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी हैं. योग के बाद सभी प्रतिभागियों ने मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्र में पौधरोपण किया.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button