Entertainmenthighlight

Govinda Firing Case: गोविंदा अस्पताल से हुए डिस्चार्ज, पहली वीडियो आई सामने, लोगों का किया शुक्रिया अदा

बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा (Govinda)आज अस्पताल से डिसचार्ज हो गए है। एक अक्टूबर को अभिनेता को पैर में गोली लगने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बता दें कि रिवॉल्वर को साफ करने के दौरान गलती से अभिनेता से खुद ही पैर पर गोली चल गई। ऐसे में डिस्चार्ज होने के बाद अभिनेता ने लोगों का शुक्रिया अदा किया।

गोविंदा अस्पताल से हुए डिस्चार्ज (Govinda Discharged from hospital)

गोंविदा के गोली लगने की घटना (Govinda Firing Case) से इंडस्ट्री में हलचल मच गई थी। लेकिन अब अभिनेता को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। उन्होंने डिस्चार्ज होते ही मीडिया से बातचीत कर लोगों और अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा कि वो लोगों को दिल से धन्यवाद करता हूं। जिन्होंने भी उनके लिए दुआ मांगी, हवन करवाया। वो उन सभी लोगों के शुक्रर गुजार है। खासकर बुजुर्ग जो उनसे प्यार करते है उनको भी अभिनेता ने शुक्रिया किया। साथ ही उन्होंने बताया कि अब वो स्वस्थ हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

गोविंदा को पैर में लगी थी गोली

बता दें कि गोविंदा के अस्पताल से डिस्चार्ज होने की खबर उनकी पत्नी सुनीता ने पहले ही दे दी थी। बीते दिन उन्होंने अभिनेता की हेल्थ पर अपडेट देते हुए बताया था कि वो आज यानी चार अक्टूबर को डिस्चार्ज हो जाएंगे। बता दें कि जिस वक्त गोविंदा के साथ ये हादसा हुआ उस दौरान उनकी पत्नी घर पर नहीं थी। लेकिन खबर लगने के तुरंत बाद ही वो मुंबई लौट आईं।

Back to top button