उत्तराखंड के महामहिम राज्यपाल बुधवार को हेमकुंड साहिब भ्रमण पर रहेंगे. चमोली पुलिस ने राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) के दौरे को लेकर सुरक्षा तैयारियां पूरी कर ली है. बता दें बीते दिनों पहले हेमकुंड साहिब ट्रस्ट के अध्यक्ष ने राज्यपाल से मुलाकात कर हेमकुंड साहिब की यात्रा पर आने के लिए आमंत्रित किया था.
कल हेमकुंड साहिब जाएंगे राज्यपाल
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) के प्रस्तावित हेमकुंड साहिब भ्रमण को लेकर पुलिस ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. पुलिस ने आज घांघरिया में पुलिस बल की एक महत्वपूर्ण ब्रीफिंग का आयोजन किया. ब्रीफिंग का संचालन पुलिस उपाधीक्षक संजय गर्ब्याल ने किया. ब्रीफिंग में राज्यपाल की सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा की.
हेमकुंड साहिब के कपाट कब बंद होंगे ?
बता दें 13 सितंबर को हेमकुंड साहिब ट्रस्ट के अध्यक्ष ने राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) से मुलाकात कर हेमकुंड साहिब की यात्रा पर आने के लिए आमंत्रित किया था. जानकारी के लिए बता दें इस साल हेमकुंड साहिब के कपाट शीतकाल के लिए 10 अक्टूबर को श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए बंद कर दिए जाएंगे.