देहरादून : आज शिक्षक दिवस पूरे देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है. शिक्षक दिवस के मौके पर पूरे देश में जगह-जगह कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया जा रहा है.
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने किया 31 शिक्षकों को सम्मानित
इसी कड़ी में शिक्षक दिवस के मौके पर देहरादून के राजभवन में भी गवर्नर्स टीचर्स अवार्ड-2018 कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 31 शिक्षकों को सम्मानित किया. साथ ही नवनिर्वाचित राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने शिक्षक दिवस पर प्रदेश के सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं दी. इस दौरान संस्कृत शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डेय भी कार्यक्रम में मौजूद रहे .
शिक्षकों का छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य औऱ उनको उनकी मंजिल तक पहुंचाने में बड़ा हाथ होता है. गुरु ही होता है जो विद्यार्थी को सही मार्गदर्शन दिखाता है औऱ बच्चे को उसकी मंजिल तक पहुंचाने में मुख्य भूमिका निभाता है. वहीं शिक्षकों को
13 जिलों के 1 प्राथमिक और 1 माध्यमिक शिक्षक को कि.ा सम्मानित
आपको बता दें शिक्षक दिवस के मौके पर राज्य के उत्कृष्ट शैक्षिक कार्यो के लिए 31 शिक्षकों को सम्मनित किया गया. जिसमें 13 जिलों के 1 प्राथमिक और 1 माध्यमिक शिक्षक को सम्मानित किया गया. साथ ही 5 संस्कृत शिक्षकों को भी सम्मान मिला.