Dehradunhighlight

india republic day : राज्यपाल ने राजभवन में किया ध्वजारोहण, प्रदेशवासियों को दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

भारत 26 जनवरी 2025 (76th Republic Day) को अपना 76वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मना रहा है. उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने राजभवन में ध्वजारोहण किया. इस दौरान राज्यपाल ने प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस (india republic day) की शुभकामनाएं दी.

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने कहा कि इस ऐतिहासिक दिन पर उन सभी वीर स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों को नमन, जिन्होंने देश की एकता और अखंडता के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया.

राज्यपाल ने आगे कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, भारतीय संविधान के मुख्य शिल्पी डॉ. भीमराव अंबेडकर और सभी संविधान निर्माताओं के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए आइए हम राज्य और राष्ट्र की प्रगति और “विकसित भारत” के निर्माण में योगदान देने का संकल्प लें.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button