Big Newshighlight

उत्तराखंड से बड़ी खबर : सरकार ने विदेश मंत्रालय को भेजी 154 लोगों की पहली लिस्ट

# Uttarakhand Assembly Elections 2022

देहरादून: यूक्रेन में फंसे उत्तराखंड के छात्रों को सुरक्षित लाने के लिए सरकार ने तेजी से काम शुरू कर दिया है। पहले यह पता लगाया जा रहा है कि राज्य के कुल कितने लोग इस वक्त यूक्रेन में फंसे हैं। इसके तहत सरकार ने पहली सूची जिलों से मिली जानकारी के अनुसार तैयार कर ली है। इस सूची में 154 के नाम शामिल हैं। यह लिस्ट विदेश मंत्रालय को भेज दी गई है।

यूक्रेन में फंसे उत्तराखंड के लोगों की जानकारी जुटाने के लिए दो वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को नोडल अधिकारी के रूप में तैनात किया है। डीआईजी पी रेणुका देवी और एसपी कानून व्यवस्था प्रमोद कुमार को यह जिम्मेदारी दी गई है।

अभी तक की जानकारी के अनुसार देहरादून के 43, हरिद्वार 26,टिहरी 10, चमोली 02, रुद्रप्रयाग 05, पौड़ी 13, उत्तरकाशी 07, ऊधमसिंह नगर 20, नैनीताल14, पिथौरागढ़ 02, नैनीताल 22, अल्मोड़ा 01, चम्पावत के 04 छात्र और लोग यूक्रेन में फंसे हैं।

हेल्पलाइन नंबर पर करें संपर्क
सरकार दो हेल्पलाइन नंबर नोडल अधिकारी पी. रेणुका देवी, 7579278144 और प्रमोद कुमार सहायक नोडल अधिकारी के नंबर 9837788889 जारी किए हैं। साथ ही आपातकालीन नंबर 112 और उत्तराखंड सदन दिल्ली 011-26875614-15 पर भी कॉल कर सकते हैं।

Back to top button