Udham Singh NagarBig News

सीएम ने काशीपुर में की जैतपुर-धनौरी मार्ग के सुधारीकरण की घोषणा, दो घंटे में जारी हुआ शासनादेश

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को काशीपुर दौरे के दौरान जैतपुर-धनौरी मार्ग के सुधारीकरण की घोषणा की. सीएम धामी की घोषणा के महज दो घंटे के भीतर शासनादेश भी जारी कर दिया गया.

सीएम की घोषणा के दो घंटे के भीतर ही जारी हुआ शासनादेश

बता दें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को काशीपुर दौरे के दौरान जैतपुर-धनौरी मार्ग के सुधारीकरण की घोषणा की थी. सीएम धामी की घोषणा के दो घंटे के भीतर ही शासन ने शासनादेश भी जारी कर दिया. सीएम धामी की यह त्वरित कार्यशैली एक बार फिर चाचाओं में है. बता दें इस कार्य के लिए सीएम धामी ने 10.13 करोड़ की स्वीकृति दी थी.

जैतपुर-धनौरी मार्ग के सुधारीकरण को लेकर की थी करोड़ों की धनराशि स्वीकृत

इसके अलावा सीएम ने काशीपुर में 11.27 करोड़ की लागत से निर्मित सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय के नवनिर्मित भवन और काशीपुर, ऋषिकेश और हरिद्वार के लिए ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक का लोकार्पण भी किया. गौरतलब है कि सीएम ने आज काशीपुर दौरे के दौरान सड़क कार्य की घोषणा की थी. जिसके 2 घंटे के अंदर ही शासन ही सरकार ने इसको लेकर शासनादेश भी जारी कर दिया. जिसके बाद से क्षेत्र में खुशी की लहर है.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button