Big NewsHaridwar

पूर्व मंत्री के निधन से दौड़ी शोक की लहर, इस जिले में बंद रहेंगे सरकारी दफ्तर

उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता मोहन सिंह रावत ‘गांववासी’ के निधन के बाद से प्रदेश में शोक लहर दौड़ गई है। उनका अंतिम संस्कार हरिद्वार में किया जाएगा। इसलिए हरिद्वार के सभी सरकारी दफ्तर आज बंद रहेंगे।

पूर्व मंत्री के निधन से दौड़ी शोक की लहर

उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता मोहन सिंह रावत ‘गांववासी’ का शुक्रवार को निधन हो गया। सीएम धामी समेत भाजपा नेताओं ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया। बता दें कि मोहन सिंह रावत लंबे समय से बीमार चल रहे थे।

हरिद्वार में बंद रहेंगे सभी सरकारी दफ्तर

पूर्व कैबिनेट मंत्री का अंतिम संस्कार हरिद्वार में किया जाएगा। इसलिए शनिवार को हरिद्वार जिले में प्रदेश सरकार के सभी दफ्तर बंद रहेंगे। इसके लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं। बता दें कि ‘गांववासी’ भाजपा सरकार में ग्राम्य विकास मंत्री थे। 

haridwar

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button