UttarakhandBig News

दिवाकर भट्ट के निधन पर सरकार का बड़ा फैसला, सरकारी कार्यालय रहेंगे बंद

उत्तराखंड सरकार ने पूर्व कैबिनेट मंत्री दिवाकर भट्ट के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। शासन ने आदेश जारी कर कहा है कि दिवाकर भट्ट का अंतिम संस्कार आज यानी 26 नवंबर को हरिद्वार में किया जाएगा, ऐसे में संवेदनात्मक निर्णय के तहत हरिद्वार जिले में आज सभी सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे।

दिवाकर भट्ट के निधन पर हरिद्वार में बंद रहेंगे सरकारी कार्यालय

आदेश में कहा गया है कि दिवाकर भट्ट के योगदान और सम्मान को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि दिवाकर भट्ट का अंतिम संस्कार हरिद्वार में होने के कारण एक दिन के लिए हरिद्वार के सभी सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। साथ ही पुलिस सम्मान के साथ उनका अन्त्येष्टि संस्कार किया जाएगा।

haridwar
हरिद्वार में बंद रहेंगे सरकारी कार्यालय

25 नवंबर को हुआ था दिवाकर भट्ट का निधन

जानकारी के लिए बता दें दिवाकर भट्ट का 25 नवंबर को निधन हो गया था। भट्ट उत्तराखंड आंदोलन के प्रमुख नेताओं में से एक रहे और उन्होंने राज्य की राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके निधन से राजनीतिक और सामाजिक जगत में शोक की लहर है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button