
देहरादून : 3 बजे के बाद एक बार फिर विधानसभा सत्र की कार्यवाही शुरु हुई. जिसमे नेता उपसदन करण माहरा ने नियम 58 के तहत सदन में ग़ैरसैंण का मुद्दा उठाया और चर्चा की वहीं इस पर मदन कौशिक ने जवाब दिया.
करण माहरा ने सरकार को घेरा
नेता उपसदन करण माहरा ने कहा कि गैरसैंण में सत्र कराने पर विधायकों को ठंड लगने का विधायक बहाना बना रहे हैं. इस दौरान करण माहरा ने ईशारों ही ईशारों में नेता प्रतिपक्ष पर भी निशाना साधा. करण माहरा ने कहा कि गैरसैंण में इस साल एक भी सत्र न कराया जाना गलत है.
करण माहरा नेसरकार की निंदा करते हुए कहा कि कहा कि सरकार ने इस साल एक भी सत्र ग़ैरसैंण में नही कराया मैं सरकार की निंदा करता हूँ. साथ ही करण माहरा ने सरकार के विधायकों परनिशाना साधते हुए कहा कि उत्तराखंड के विधायक सुविधा भोगी हो गए हैं .
मदन कौशिक का बयान
वहीं ग़ैरसैंण में सत्र न कराएं जाने पर मदन कौशिक ने कहा कि ग़ैरसैंण को लेकर योजनबद्ध तरीके से काम कर रहे हैं. ग़ैरसैंण तक डबल इंजन की सरकार रेल पहुंचाने के लिए काम कर रही है औऱ साल में एक सत्र ग़ैरसैंण में कराने पर सरकार ने सहमति बनाई है.