Dehradunhighlight

उत्तराखंड: पूरी होगी सरकारी नौकरी की चाह, इन विभागों में निकली भर्ती

cm pushkar singh dhami
देहरादून: सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है। राज्य सरकार लगातार नौकरियों के लिए विज्ञप्ति जारी कर रही है। यूकेएसएसएससी ने विभिन्न विभागों में जूनियर इंजीनियरों के 76 पदों पर भर्ती निकली है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने इसकी सूचना जारी कर दी है। भर्ती के लिए 15 दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे।

आयोग के सचिव संतोष बडोनी के मुताबिक, यूजेवीएनएल में 25, पिटकुल में पांच, अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण में दस, जल विद्युत निगम में 15, जल विद्युत निगम विभाग में दस और पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में 11 पदों को मिलाकर कुल 76 पदों पर भर्ती होगी।  इसके लिए 15 दिसंबर से 28 जनवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन होंगे।

इन बातों का रखें ख्याल

  • 30 जनवरी तक फीस जमा करा सकते हैं।
  • अधिकतम आयु सीमा में एक वर्ष की छूट मिलेगी।
  • राज्य सरकार के आदेश के तहत आवेदन शुल्क भी नहीं लिया जाएगा।
  • सभी वर्गों के उम्मीदवार निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।
  • जो उम्मीदवार पहले अपना वन टाइम रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं, वह एक बार सभी प्रविष्टियों को चेक कर लें।
  • आवेदन पत्र भरने के लिए प्रदेशभर के कॉमन सर्विस सेंटरों को भी अधिकृत किया गया है।
  • ग्रामीण व दूरस्थ खेत्र के उम्मीदवारों के लिए न्याय पंचायत स्तर पर कॉमन सर्विस सेंटर उपलब्ध हैं।

इन पदों पर भर्ती का मौका
जूनियर इंजीनियर (ट्रेनी) यूजेवीएनएल- 25 पद
जूनियर इंजीनियर (ट्रेनी) पिटकुल- 05 पद
जूनियर इंजीनियर, अक्षय ऊर्जा अभिकरण- 10 पद
जूनियर इंजीनियर (ट्रेनी) जल विद्युत निगम – 15 पद
जूनियर इंजीनियर (ट्रेनी) जल विद्युत निगम विभाग- 10 पद
जूनियर इंजीनियर, पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड- 11 पद

Back to top button