देहरादून: केंद्र के आदेशों के बाद उत्तराखंड सरकार ने भी किसानों को बड़ी राहत दी है। इन दिनों पर्वतीय क्षेत्रों में चैती धान और मैदानी क्षेत्रों में गन्ना, मूंग, मक्का और हरे चारे की बुवाई चल रही है। लाॅकडाउन के कारण किसानों को कीटनाशक और उर्वरक नहीं मिल पा रहे हैं, जिसके चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसको लेकर किसानों ने सरकार से शिकायत की थी, जिसके बाद सरकार ने फैसला लिया कि सभी उर्वकरों की दुकानें निर्धारित समय में खुली रहेंगी।
सरकार के इस फैसले के बाद किसानों ने राहत की सांस ली है। पहाड़ों में चैती धान के अलावा बागवानी करने वाले लोगों को सेब पर छिड़काव के लिए कीटनाशकों की जरूरत है। लाॅकडाउन के कारण लोगों को कीटनाशक नहीं मिल पा रहे थे। साथ ही उर्वरकों की भी किल्लत हो रही थी। इसको लेकर केंद्र सरकार पहले आदेश जारी कर चुकी है, लेकिन राज्य में उसे लागू नहीं किया गया था। किसानों की मांग के बाद आदेश का लागू कर दिया गया है।