
उज्जैन में कोरोना के कहर से दो पुलिस अधिकारियों की मौत हो गई। मंगलवार को नीलगंगा थाना के प्रभारी यशवंत पाल की कोरोना के चपेट में आने से मौत हो गई है। उन्होंने अरबिंदो अस्पताल में आखिरी सांस ली।
पिता की तस्वीर से लिपटकर रोई बेटी
वहीं आज इंदौर के रामबाग स्थित मुक्तिधाम में उनका सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। उससे पहले उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर पुलिस अधिकारियों और परिवारजनों से श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं सबके आंखों में आंसू तब ज्यादा छलक आए जब बेटी अंतिम दर्शन के लिए पिता की तस्वीर के पास पहुंची और चीख-चीख कर रोने लगी। ये देख वहां मौजूद सभी की आंखें नम हो गई।
सीएम ने किया ये ऐलान
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शोक व्यक्त करते हुए मृतक पुलिस अधिकारी के परिवार को सरकार 50 लाख रुपये की सम्मान निधि देने का ऐलान किया। साथ ही बड़ी बेटी फाल्गुनी पाल को सब इंस्पेक्टर की नौकरी, परिवार को विशेष पेंशन देने का भी ऐलान किया। सीएम ने कहा कि साथ ही दिवंगत यशवंत पाल को मरणोपरांत कर्मवीर पदक दिया जाएगा।
डॉक्टरों ने कराई थी वीडियो कॉल से बात, बेटी बोली थी-पापा आप कोरोना को हरा देंगे
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार डॉक्टरों ने अस्पताल में भर्ती थाना प्रभारी यशवंत पाल की सोमवार रात पत्नी और बेटी से वीडियो कॉल कर बात कराई थी। इस दौरान उन्होंने पत्नी और बेटी को हाथ से इशारा कर कहा था कि मैं बढ़िया हूं और वीडियो कॉल के 8 घंटे बाद बुरी खबर आई। बेटी ने पिता से पूछा था कि पापा आप कैसे हैं, उन्होंने हाथ से ही इशारा किया ठीक हूं। बेटी ने पिता कोवीडियो कॉल में पिता को कहा था कि आप तो हम लोगों का हौसला बढ़ाते हैं, कोरोना को आप हरा देंगे पापा। बेटी पर बोलती है कि पापा आप जल्दी घर आएंगे न। हमलोग घर पर आपका इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने भी हां में हाथ से इशारा किया।