Businesshighlight

अब Google Pay नहीं रहा Free ! पेमेंट करने पर वसूली जाएगी कीमत

अगर आप भी गूगल-पे का इस्तेमाल पेमेंट के लिए करते है तो ये खबर आपको लिए है। अभी तक आप फ्री में गूगल-पे यूज करने का फायदा उठाते आए है। हालांकि अब पेमेंट के लिए आपको शुल्क देना पड़ सकता है। हाल ही में UPI प्लेटफॉर्म गूगल ने एक बड़ा कदम उठाया है। जिसमें प्लेटफॉर्म अब बिजली, गैस बिल भुगतान के लिए सुविधा शुल्क (Convenience Fee) शुरू कर रहा है।

अब Google Pay नहीं रहा Free

साल 2023 में गूगल-पे द्वारा मोबाइल रिचार्ज करने पर चार्ज लेना शुरू किया गया था। गूगल-पे के अलावा और भी अन्य UPI प्लेटफॉर्म मोबाइल रिचार्ज पर चार्ज लेते हैं। जिसमें फोनपे आदि शामिल है। इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक अब तक इस प्लेटफॉर्म पर मुफ्त में भुगतान किया जा रहा था। लेकिन अब यूजर्स से लो-वैल्यू ट्रांजेक्शन के लिए शुल्क लिया जाएगा।

कितना % होगा चार्ज?

खबरों की माने तो डेबिट या फिर क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर शुल्क लागू किया जाएगा। शुल्क 0.5% से 1% तक होगा। इसके साथ जीएसटी भी शामिल है। गूगल पे ने ये फैसला तब लिया है जब साल 2023 में प्लेटफॉर्म ने मोबाइल रिचार्ज के लिए तीन रूपए का शुल्क शुरू किया था।

15 रुपये का सुविधा शुल्क वसूला जाएगा

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ये दावा किया गया है कि बिजली बिल का भुगतान अगर ग्राहक क्रेडिट कार्ड से कर रहा है तो उससे सुविधा शुल्क के तौर पर 15 रूपए वसूले जाएंगे। शुल्क को बेसिक्ली डेबिट और क्रेडिट कार्ड लेनदेन के लिए प्रोसेसिंग शुल्क” के रूप में वसूला जाएगा।

UPI प्लेटफॉर्म GPay

हालांकि इस मामले में अब तक UPI प्लेटफॉर्म GPay की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है। साथ ही कोई भी अभी तक फिलहाल आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। इस खबर की खबर उत्तराखंड पुष्टि नहीं करता है।

Back to top button