Big NewsUdham Singh Nagar

अच्छी खबर : हैप्पी होगा नया साल, मिलेगी ये बड़ी सौगात

breaking uttrakhand newsरुद्रपुर: आने वाला नया साल यानि 2020 लोगों के लिए नई सौगात लेकर आएगा। खासकर रुद्रपुर, हल्द्वानी और नैनीताल आने-जाने वाले लोगों को बड़ा तोहफा मिलेगा। जहां समान्य दिनों में लोगों को दूसरे शहरों में कम समय में पहुंचने में आसानी रहेगी। वहीं, पर्यटन सीजन में इसका लाभ उन पर्यटकों को मिलेगा, जिनके पास समय की कमी होती है। वो कुछ ही समय में दिल्ली और दूसरे राज्यों से पंतनगर पहुंच सकेंगे।

छरअसल, नये साल में उत्तराखंड को देश के दूसरे महानगरों से जुड़ने की सौगात मिलने जा रही है। पंतनगर एयरपोर्ट से स्पाइस जेट और इंडिगो की फ्लाइटें अन्य राज्यों के लिए उड़ान भरेंगी। पंतनगर एयरपोर्ट पर तेजी से काम हो रहा है। रन-वे लगभग तैयार है। पंत नगर एयपोर्ट को उड़ान योजना और उड़े देश का हर नागरिक योजना के फेज-2 में स्पाइस जेट व इंडिगो फ्लाइट उड़ाने की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है।

यह कोई सामान्य फ्लाइट नहीं, बल्कि 82 सीटर की है। स्पाइसेट और इंडिगो के विमान पंतनगर से दिल्ली, कानपुर के लिए उड़ान भरेंगे। इसके बाद मुंबई कनेक्टिविटी के लिए भी फ्लाईट शुरू की जाएगी। इतना ही नहीं एयपोर्ट को बॉम्बार्डियर क्यू-400 जेट के लिए तैयार किया जा रहा है। स्पाइसजेट और इंडिगो की हवाई सेवा जनवरी के पहले सप्ताह में शुरू हो जाएंगी।

Back to top button