Dehradun : युवाओं के लिए अच्छी खबर : 300 पदों पर होगी भर्ती, बेरोजगारों को लंबे समय से था इंतजार - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

युवाओं के लिए अच्छी खबर : 300 पदों पर होगी भर्ती, बेरोजगारों को लंबे समय से था इंतजार

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
uksssc

Breaking uttarakhand newsदेहरादून : सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले बेरोजगारों के लिए खुशखबरी है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 300 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की है। वैयक्तिक सहायक/आशुलिपिक के 158 पद और शहरी विकास विभाग के लेखा लिपिक के 142 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की है। कुल 300 पदों के लिए आयोग ने आवेदन मांगे हैं। आयोग की और से जारी इन पदों पर आवेदन के पहले ओटीआर यानि वन टाइम रजिस्ट्रेशन भरना अनिवार्य है। इसके बाद पदों के लिए आवेदन किया जा सकता है। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन भरने की शुरुआती तिथि 31 जुलाई है, जबकि अंतिम तिथि 14 सितम्बर है। वहीं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए आवेदन शुल्क घटाकर 150 रूपये की गई है। जबकि सामान्य वर्ग के लिए यह 300 रूपये है।

वैयक्तिक सहायक/आशुलिपिक के 158 पदों के लिए इंटर के साथ हिंदी आशुलेखन में 80 शब्द प्रति मिनट की गति होनी चाहिए, साथ ही हिंदी टाइपिंग 4000 की डिप्रेशन प्रति घंटा (13 शब्द प्रति मिनट) होना अनिवार्य है। इसके आलावा मान्यता प्राप्त संस्थान से कम्पूटर में एक साल का डिप्लोमा भी होना चाहिए।वहीं लेखा लिपिक के 142 पदों के लिए इंटर कॉमर्स के साथ अनिवार्य है। साथ ही 4000 की डिप्रेशन प्रति घंटा होना अनिवार्य है। इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट http://www.sssc.uk.gov.inपर ओटीआर भरने के बाद आवेदन कर सकते हैं।

Share This Article