highlightNational

शराब के शौकीनों के लिए खुशखबरी, अब घर बैठे ऑनलाइन मंगाए बोतल

Curfew in delhi

शराब के शौकीनों के लिए राजधानी से अच्छी खबर है जी हां बता दें कि अब खाने के ऑर्डर की तरह में भी आप दिल्ली वासी शराब ऑनलाइन मंगा सकेंगे। जी हां दिल्ली सरकार ने संशोधित आबकारी नियम के अधीन शराब की ‘होम डिलिवरी’ की अनुमति दे दी है। दिल्ली उत्पाद शुल्क (संशोधन) नियम, 2021 सोमवार को अधिसूचित किया गया जिसके अनुसार, लाइसेंस धारकों को एप या वेबसाइट के माध्यम से खरीदी गई शराब की ‘होम डिलिवरी’ की अनुमति दे दी गई है।

बता दें कि पिछले साल जब शराब के ठेके लॉकडाउन के बाद खोले गए थे तो ठेकों के बाहर लंबी-लंबी लाइनें देखने को मिली थी जिससे संक्रमण का खतरा और बढ़ गया था। वहीं इस को देखते हुए इस बार सरकार ने नियम में संशोधन किया है और शराब की होम डिलीवरी की अनुमति दी है.

नियम आवश्यक लाइसेंस धारकों को खुली जगहों जैसे छतों, क्लबों के आंगनों, बार और रेस्तरां में शराब परोसने की भी अनुमति देते हैं

Back to top button