highlightNational

शराब के शौकीनों के लिए खुशखबरी : 10 जून से शराब होगी सस्ती, नहीं लगेगा कोरना टैक्स

appnu uttarakhand newsकोरोना के चलते लॉकडाउन लागू किया गया था और फिर 4 मई को शराब की दुकानें खोली गई। लंबी लंबी लाइनें शराब के ठेकों के बाहर देश भर में देखी गई। वहीं दिल्ली सरकार ने बढ़ती भीड़ को देखते हुए शराब पर कोरोना सेस लगाया था। लेकिन इसके बाद बी शराब के ठेकों के बाहर भीड़ देखी गई। दिल्ली में शराब पर 70 फीसदी बढ़ोतरी शराब पर की गई थी। लेकिन दिल्ली में शराब के चहेतों के लिए खुशखबरी है।

जी हां दिल्ली में 10 जून से शराब सस्ती हो जाएगी. दिल्ली सरकार 70 फीसदी कोरोना सेस वापस ले रही है. दिल्ली सरकार ने फैसला किया है कि शराब पर 5 फीसदी वैट बढ़ा दिया है. शराब के दाम पर अब 25 फीसदी वैट लगेगा. अब तक महज 20 फीसदी वैट शराब पर लागू होता था.दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कुछ अन्य फैसले किए हैं. दिल्ली में सोमवार से धार्मिक स्थान, मॉल और रेस्त्रां खोल दिए जाएंगे.

Back to top button