highlightUttarakhand

बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी, इस सरकारी विभाग में 302 पदों पर जल्द होगी भर्ती

उत्तराखंड के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में टेक्नीशियन के 302 पदों पर भर्ती का रास्ता साफ हो गया है। बता दें मेडिकल कॉलेज में टेक्नीशियन के अंतर्गत ये 302 पदों पर चिकित्सा चयन बोर्ड के द्वारा इन पदों पर नियुक्ति की जानी है।

बता दें पिछले साल चिकित्सा चयन बोर्ड ने इन पदों के लिए लिखित परीक्षा आयोजित करवाई थी। जिसके बाद बोर्ड ने उत्तराखंड हाई कोर्ट की इजाजत के बाद आंसर शीट जारी की थी। एक माह के भीतर इन परीक्षाओं के परिणाम जारी कर दिए जाएंगे। जिसके बाद ही मेडिकल कॉलेज में नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

इन पदों पर होनी है नियुक्ति

  • आईसीजी
  • ओटी टेक्नीशियन
  • रेडियोलोजी
  • ऑडिओमेट्री
  • ऑक्यूपेशनल थैरेपिस्ट
  • फिजियोथैरेपिस्ट

प्रदेश के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में नियमित टेक्नीशियन व फिजियोथैरेपिस्ट ना होने के कारण चिकित्सा शिक्षा विभाग को स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों से काम चलाना पड़ रहा है। जानकारी के मुताबिक डीजी हेल्थ ने हाल ही में चिकित्सा शिक्षा विभाग से सभी कर्मियों को वापस बुलाने का निर्णय लिया है।

जल्द ही होगी नए कर्मियों की तैनाती

मेडिकल कॉलेजों में नए चयनित होने वाले कर्मियों की जल्द ही तैनाती की जाएगी। मिली जानकारी के मुताबिक चिकित्सा चयन बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक प्रो. विजय जुयाल का कहना है कि इन पदों का परिणाम एक माह में विभाग को दे देंगे। उन्होंने बताया कि हाईकोर्ट ने लैब टेक्नीशियन के करीब 100 पदों पर भी परीक्षा की इजाजत दे दी है और उसकी प्रक्रिया जल्द शुरूकर दी जाएगी।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button