
उत्तराखंड में सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। अब युवाओं को सरकारी नौकरी के लिए चयन होने के बाद लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। अब तीन महीने के अंदर में नियुक्ति देनी होगी। इसके लिए शासनादेश जारी कर दिए गए हैं।
अब सेलेक्शन के बाद नहीं करना पड़ेगा इंतजार
प्रदेश में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं को सेलेक्शन के बाद भी नियुक्ति के लिए इंतजार करना पड़ता है। कभी-कभी तो ये इंतजार सालों लंबा हो जाता है। अब सेलेक्शन के तीन महीने के अंदर ही सभी आयोग और चयन एजेंसियों को अभ्यर्थियों को नियुक्ति देनी होगी। इसके लिए शासनादेश जारी कर दिए गए हैं।

सीएम धामी ने युवाओं से किया अपना वादा निभाया
सीएम धामी ने जो प्रदेश के युवाओं से वादा किया था वो पूरा किया है। राज्य में नौकरियों में लगातार घोटाले सामने आने के बाद सरकार ने कई स्तर पर पारदर्शी व्यवस्था बनाई है। इसी क्रम में ये शासनादेश जारी किया गया है। इसके साथ ही अब चयन आयोगों द्वारा एडवांस कैलेंडर जारी करना, कैलेंडर के मुताबिक भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की कवायद शुरू कर दी गई है।
