Big NewsNational

Gujarat : सूरत से BJP के लिए आई गुड न्यूज, लोकसभा चुनाव में खुला खाता

देश में लोकसभा चुनाव चल रहे हैं। पहले चरण के लिए मतदान की प्रक्रिया भी संपन्न हो चुकी है। इसी बीच भारतीय जनता पार्टी के लिए गुजरात से अच्छी खबर आई है। गुजरात के सूरत से लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी का नामांकन रद्द हो गया है। इसी के साथ अन्य प्रत्याशियों ने भी अपना नामांकन वापस ले लिया है।

सूरत से BJP के लिए आई गुड न्यूज

लोकसभा चुनाव के बीच भारतीय जनता पार्टी के लिए गुजरात से अच्छी खबर आई है। सूरत लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार का नामांकन रद्द होने के बाद बाकी बचे आठ उम्मीदवारों ने भी अपने नाम वापस ले लिए हैं। जिसके बाद बीजेपी की निर्विरोध जीत तय हो गई है। इसके साथ ही लोकसभा चुनाव में बीजेपी का खाता भी खुल गया है। बता दें कि यहां से भाजपा उम्मीदवार मुकेश दलाल हैं।

सूरत से कांग्रेस प्रत्याशी का नामांकन रद्द

सूरत लोकसभा सीट से कांग्रेस के कैंडिडेट निलेश कुम्भानी चुनाव अधिकारी के समक्ष अपने तीन में से एक भी प्रस्तावक को मौजूद नहीं रख पाए थे। जिसके बाद चुनाव अधिकारी ने निलेश कुम्भानी का नामांकन फॉर्म रद्द कर दिया था। बीजेपी ने कांग्रेस के कैंडिडेट निलेश कुम्भानी के फॉर्म में उनके तीन प्रस्तावकों के हस्ताक्षर को लेकर सवाल उठाए थे।

कांग्रेस ने नामांकन खारिज का सरकार पर लगाया आरोप

कांग्रेस ने नामांकन खारिज का आरोप सरकार पर मढ़ दिया है। कांग्रेस ने कहा कि सरकार की धमकी के सामने सब डरे हुए हैं. कांग्रेस के नेता और एडवोकेट बाबू मांगुकीया ने कहा हमारे तीनों प्रस्तावकों का अपहरण हुआ है।

चुनाव अधिकारी को अभी फॉर्म पर हस्ताक्षर हुए हैं या नहीं इसकी नहीं बल्कि अपहरण की जांच करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हस्ताक्षर टेली किए बगैर फॉर्म रद्द करना गलत है। इसके साथ ही उनका कहना है कि प्रस्तावकों के हस्ताक्षर सही हैं या गलत उसकी जांच के बगैर फॉर्म रद्द करना गलत है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button