Businesshighlight

Gold Rate Today: 1 लाख के पार हुआ सोने का दाम, आगे भी बढ़ेगी कीमत? क्या अभी खरीदना सही रहेगा?, जानें

आज यानी 22 अप्रैल को सोने की कीमतों (Gold Rate) ने नया मुकाम छू लिया है। अब सोने की कीमत एक लाख के पार हो गई है। अभी की बात करें तो 12:05 बजे 24 कैरेट सोने का भाव 1,01,825.00 Indian Rupee (Gold Rate Today)चल रहा है। जबकि थोड़ी देर पहले ये 99,012 रुपये प्रति 10 ग्राम का ऑल टाइम हाई बना चुका है।

एक दिन में 2000 रुपये की छलांग Gold Rate Today

कल यानी 21 अप्रैल को एमसीएक्स पर Gold Rate सोने का रेट करीब 96,000 रुपए प्रति 10 ग्राम था। लेकिन 24 घंटे के भीतर इसमें लगभग 2000 रुपये की उछाल देखी गई। कल भी सोना 96,726 रुपए तक पहुंचा था। जो तब का रिकॉर्ड हाई था।

पिछले साल से अब तक Gold Rate में 26% का इजाफा

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक 31 दिसंबर 2023 से लेकर अब तक 24 कैरेट सोने में करीब 20,850 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी हो चुकी है। यानी इस दौरान लगभग 26% का जबरदस्त उछाल दर्ज किया गया है।

क्या आगे भी बढ़ेगा सोना?

इस तेजी के पीछे एक बड़ा कारण है वैश्विक अनिश्चितता। अमेरिका और चीन के बीच चल रहे ट्रेड वॉर ने दुनियाभर की अर्थव्यवस्थाओं में हलचल मचा रखी है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिलहाल टैरिफ पर ब्रेक लगाया है। लेकिन स्थिति पूरी तरह साफ नहीं हुई है। इस अस्थिर माहौल में निवेशक खुद को सुरक्षित रखने के लिए सोने में पैसा लगा रहे हैं।

ऐसे समय में जब बाजार डांवाडोल हो तब सोना सबसे सुरक्षित विकल्प माना जाता है। इसलिए आने वाले समय में अगर वैश्विक तनाव और बढ़ता है, तो सोने के दाम में और तेजी देखी जा सकती है।

शेयर बाजार में हल्का सुधार

22 अप्रैल की सुबह एक पॉजिटिव संकेत के तौर पर देखा गया कि शेयर बाजार में हल्की खरीदारी देखने को मिली। लेकिन जब तक ट्रेड वॉर या वैश्विक मुद्दों पर स्थिति स्पष्ट नहीं होती। तब तक सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव बना रहेगा और फिलहाल ये चढ़ाव की ओर ही इशारा कर रहा है। ऐसे में जरूरी है

क्या अभी सोना खरीदना बेस्ट रहेगा?

सोने की कीमत ने 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम का आंकड़ा छू लिया है। ऐसे में अगर आप अभी खरीदते हैं, तो बहुत मुमकिन है कि आप ऊंचे रेट पर खरीदारी कर रहे हों। अगर आप शॉर्ट टर्म प्रॉफिट सोच रहे हैं तो अभी इंतज़ार करना सही रहेगा। जब भी सोना अचानक रिकॉर्ड हाई पर जाता है, उसके बाद थोड़ी गिरावट आना आम बात है। थोड़ा ठहरकर रेट्स की चाल को समझें।

Back to top button