Big NewsBusiness

संभालकर रखिए गहने!, 3 लाख के पार जाएगा सोना- Gold Price to cross 3 Lakh

Gold Price to cross 3 Lakh: सोने की कीमत आसमान छू रही हैं। फिर चाहे वो ग्लोबल मार्केट हो या फिर घरेलू सराफा बाजार, सोने की कीमत थमने का नाम ही नहीं ले रही है। सोने के साथ चांदी के भाव भी बढ़ते नजर आ रहे हैं। अभी वर्तमान की बात करें तो सोने का भाव 1.40 लाख(Gold Price Today) के आसपास चल रहा है। अगर इस कीमत को देखकर ही आप चौंक गए है तो आने वाले टाइम में ये कीमत और भी ज्यादा डराने वाली होगी। आने वाले समय में सोना तीन लाख रुपए प्रति 10 ग्राम के पार जाने वाला है।

gold-price-today

गहने संभालकर रखिए, 3 लाख के पार जाएगा सोना Gold Price to cross 3 Lakh

दरअसल अमेरिका के दिग्‍गज अर्थशास्‍त्री ने ये दावा किया है कि सोने की हाजिर कीमत आने वाले समय में 3 लाख रुपये प्रति 10 के पार जा सकती है। तो वहीं ग्लोबल मार्केट की बात करें तो इसका भाव 10 हजार डॉलर प्रति औंस के पार जा सकता है।

2029 तक सोने की कीमत में रिकॉर्डतोड़ तेजी

अमेरिकी इकनॉमिस्‍ट और दिग्‍गज बाजार रणनीतिकार एड यार्डेनी ने बताया कि इस दशक के आखिर तक सोने की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल सकती है।

उन्होंने दावा किया कि साल 2029 तक सोने का भाव ग्लोबल मार्केट में 10 हजार डॉलर प्रति औंस के पार जा सकता है। उनका मानना है कि सोने के साथ अमेरिकी शेयर बाजार के प्रमुख इंडेक्‍स एसएंडपी 500 का लेवल भी समय के साथ ऊपर जा सकता है। जिसके चलते संभावना है कि गोल्ड के साथ शेयर बाजार में भी तेज उछाल आएगा।

GOLD PRICE TODAY Kya hai sone ka bhav

वर्तमान में सोने का भाव Gold Price Today

सोने की कीमत ग्‍लोबल मार्केट में न्‍यूयॉर्क स्थित कोमेक्‍स पर 4,400 डॉलर प्रति औंस के करीब है। यार्डेनी ने बताया कि सोने में तेजी के पीछे अमेरिकी फेडरल रिडर्व की तरफ से ब्याज दरें घटाने की उम्मीद है। निवेशकों को लग रहा है कि ब्याज दरें घटेंगी।

जिससे फॉरेक्स और शेयर बाजार में ज्यादा दम नहीं रहेगा। ऐसे में वो सोने की तरफ निवेश कर रहे हैं। इसके साथ ही ग्लोबल मार्केट में चल रहे उतार-चढ़ाव के चलते सबसे सेफ ऑप्शन निवेशकों को सोना ही लग रहा है। यहीं वजह है कि इस साल सोना की कीमत में 67 पर्सेंट से भी ज्यादा तेजी आई है।

कहां तक जाएगा सोने का भाव? Gold Price to cross 3 Lakh in 2029

उन्होंने बताया कि मौजूदा कीमत से अगले तीन से चार सालों में सोने की कीमत 10 हजार डॉलर (Gold Price to cross 3 Lakh) जा सकती है। जिससे आज के भाव के मुकाबले इसमें करीब 127 प्रतिशत तेजी देखने को मिल सकती है। आसान भाषा में समझे तो आज के मुकाबले सोने का भाव साल 2029 तक करीब ढाई गुना बढ़ सकता है.

भारतीय सराफा बाजार में अभी सोने का भाव करीब 1.40 लाख के पास चल रहा है। अगर इसमें 127 प्रतिशत की तेजी को जोड़ा जाए तो आने वाले समय में इसकी कीमत प्रति 10 ग्राम करीब 3 लाख के पार जा सकती है।

Back to top button