सोने की कीमतों में आज लगातार तीसरे दिन गिरावट देखने को मिली है। पिछले दो दिनों में सोना 1050 रुपये सस्ता हुआ है और आज एक बार फिर से सोने का भाव टूटा है।
जानकारी के अनुसार दिल्ली में सोने के भाव 80 रुपये गिरकर 61,820 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है। वहीं कल सोना 61,900 रुपये पर बंद हुआ था।
(Today gold silver rate) आज के सोने-चांदी के दाम
वहीं आज वायदा कारोबार में सोना 52 रुपये गिरकर 61,129 रुपये गिरकर 61,129 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर, फरवरी डिलीवरी वाले सोने के अनुबंध की कीमत 52 रुपये या 0.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 61,129 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा, जिसमें 14,718 लॉट का कारोबार हुआ। वहीं आज सोने के साथ चांदी भी सस्ती हुई है। चांदी आज 70 रुपये टूटकर 75,050 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में चांदी गिरावट के साथ 22.70 डॉलर प्रति औंस पर थी।
चांदी के दाम भी गिरे
आज चांदी की कीमतें 207 रुपये गिरकर 71,655 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में, मार्च डिलीवरी के लिए चांदी अनुबंध 207 रुपये या 0.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ 71, 655 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया, जिसमें 19,173 लॉट का कारोबार हुआ।
अलग-अलग शहरों में सोने का रेट
दिल्ली में 24 कैरेट का 10 ग्राम सोना 61,950 रुपये है।
जयपुर में 24 कैरेट का 10 ग्राम सोना 61,950 रुपये है।
पटना में 24 कैरेट का 10 ग्राम सोना 61,850 रुपये है।
कोलकाता में 24 कैरेट का 10 ग्राम सोना 61,800 रुपये है।
मुबंई में 24 कैरेट का 10 ग्राम सोना 61,800 रुपये है।
बेंगलुरु में 24 कैरेट का 10 ग्राम सोना 61,800 रुपये है।
हैदराबाद में 24 कैरेट का 10 ग्राम सोना 61,800 रुपये है।
चंडीगढ़ में 24 कैरेट का 10 ग्राम सोना 61,950 रुपये है।
लखनऊ में 24 कैरेट का 10 ग्राम सोना 61,950 रुपये है।