जम्मू कश्मीर के पुंछ में भारतीय वायुसेना के काफिले पर आतंकी हमले के बाद अब सुरक्षा बलों ने हमले को अंजाम देने वाले दो पाकिस्तानी आतंकवादियों के स्केच जारी किए हैं। जो भी इन आतंकियों की जानकारी देगा उन्हें सुरक्षाबल 20 लाख रूपये का इनाम देगी।
बता दें कि आतंकवादियों ने भारतीय वायुसेना के काफिले पर शनिवार की शाम को हमला किया था। इसमें भारतीय वायुसेना के कॉर्पोरल विक्की पहाड़े की घात लगाकर किए गए हमले में मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। हमले के बाद से सुरक्षाबल लगातार आतंकवादियों की तलाशी कर रहा है। सेना ने आतंकवादियों का पता लगाने के लिए सशस्त्र बुलेटप्रूफ वाहनों और डॉग स्क्वॉड को लगाया है।
कई संदिग्धों से की पूछताछ
वहीं आज 16 कोर के कोर कमांडर और एडीजी जम्मू जोन आनंद जैन ने जीओसी रोमियो फोर्स, आईजीपी सीआरपीएफ और डीआईजी आरपी रेंज के साथ इलाके का दौरा किया और बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान की निगरानी की। कई संदिग्ध लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया गया। इस बात क जानकारी जम्मू के एडीजीपी ने मीडिया रिपोर्ट में दी।