ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का आगाज हो गया है। पीएम मोदी ने इन्वेस्टर समिट का उद्घाटन किया। कार्यक्रम स्थल पहुंचकर पीएम मोदी ने वहां लगे स्टॉल्स के बारे में भी जानकारी ली।
ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन
ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का प्रधानमंत्री ने उद्घाटन कर इसका आगाज कर दिया है। सीएम धामी अपना संबोधन देने के लिए मंच पर पहुंचे हैं। सीएम धामी ने कहा कि पीएम मोदी ने ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में पहुंचकर इसकी शोभा बढ़ाई है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस से लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा।
पीएम ने स्टॉल्स के बारे में ली जानकारी
पीएम मोदी ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर वहां लगे स्थानीय उत्पादों के स्टॉल्स का निरीक्षण किया। इसके साथ ही पीएम मोदी ने वहां मौजूद लोगों से इसके बारे में जानकारी भी ली। इस दौरान पीएम मोदी के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और मुख्य सचिव भी मौजूद रहे।