National

सिरफिरे आशिक ने प्रेमिका को घर में घुसकर मारी गोली, खुद को भी गोली से उड़ाया

Breakinh uttarakhand newsप्यार में इंसान क्या-क्या कर देता है. कोई अपनी प्रेमिका की मनचाही इच्छा पूरी करते हैं तो कई प्रेमी या प्रेमिका अपने प्रेम को गुस्से में आकर मौत के घाट उतार देते हैं. औऱ ऐसा ही हुआ आज  लखनऊ के हसनगंज थाना क्षेत्र के बब्लू वाली गली में…जहां शुक्रवार दोपहर एक सिरफिरे आशिक मदन ने घर में घुसकर अपनी प्रेमिका वंदना (22) को गोली मार दी। इसके बाद उसने खुद के सीने में भी गोली मार ली। मौके पर ही दोनों की मौत हो गई।

Back to top button