सहस्त्रधारा पिकनिक स्पॉट पर नहाते वक्त एक युवती नदी के तेज बाहव में बह गई। घटना की सूचना पाकर एसडीआएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर युवती का रेस्क्यू शुरू किया। युवती उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर की निवासी बताई जा रही है।
नहाते वक्त नदी में बही युवती
घटना रविवार की बताई जा रही है। सहस्त्रधारा नदी का जलस्तर बढ़ने से मुजफ्फरनगर से घूमने आई युवती नहाने के दौरान नदी में डूब गई। घटना की सूचना पाकर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और युवती का रेस्क्यू अभियान शुरू किया।
SDRF ने किया रेस्क्यू
एसडीआरएफ की त्वरित कार्यवाही के चलते युवती को एक किमी की दूरी से सकुशल रेस्क्यू कर एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। युवती की पहचान स्वाति जैन (20) पुत्री पुनीत जैन, निवासी मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।