उधम सिंह नगर के दिनेशपुर से गुरु और शिष्य के रिश्ते को कलंकित करने का मामला सामने आया है. अटल उत्कृष्ट स्वर्गीय चितरंजन राहा राजकीय इंटर कॉलेज की 11वीं कक्षा की छात्रा ने केमिस्ट्री के शिक्षक पर अश्लील बातें करने के आरोप लगाए हैं. छात्रा ने आपबीती अपने परिजनों को बताई तो हंगामा मच गया. गुस्साए परिजनों ने स्कूल में आकर जमकर हंगामा काटा. मामले को लेकर परिजनों ने पुलिस को भी तहरीर दी है.
छात्राओं ने शिक्षक पर लगाया अश्लील बातें करने का आरोप
छात्रा ने केमेस्ट्री के शिक्षक टीचर जितेंद्र अग्रवाल मूल निवासी बिजनौर हाल निवासी दिनेशपुर वार्ड नंबर 6 पर अश्लील बातें करने के गंभीर आरोप लगाए हैं. छात्रा ने शिक्षक पर आरोप लगाते हुए कहा कि सिर एक्स्ट्रा क्लास के बहाने पढ़ने के लिए घर पर बुलाते थे. छात्रा इसके बारे में अन्य शिक्षकों को भी बता चुकी थी. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. बता दें आरोपी शिक्षक क्लास की एक नहीं बल्कि कई लड़कियों के साथ अश्लील बात करता था.
परिजनों ने स्कूल में काटा हंगामा
मामला तब तूल पकड़ा जब शनिवार को 11वीं की एक छात्रा से आरोपी टीचर को मॉल घूमाने की बात कही. इसके साथ ही होटल में ले जाकर प्यार करने की बात कहते हुए कहा वो बिना पड़े उसे पास करा देंगे. छात्रा ने इस प्रस्ताव को ठुकराते हुए सारी बातें अपने अभिभावकों को बता दी. जिसके बाद छात्रा के परिजनों ने स्कूल में आकर जमकर हंगामा काटा. परिजनों के स्कूल आने के बाद एक के बाद एक अन्य छात्राएं भी सामने आईं और उन्होंने भी आरोपी टीचर के खिलाफ अश्लील बात करने के आरोप लगाए.
परिजनों ने पुलिस को दी तहरीर
घटना के बाद से आरोपित शिक्षक जीतेन्द्र अग्रवाल फरार चल रहा है. मामले को लेकर स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ मधुसूदन मिश्रा ने कहा कि यह मामला उनके संज्ञान में 3 अगस्त को आया है. जिसके बाद उन्होंने जांच कमेटी का गठन किया है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. मामले को लेकर पीड़ित छात्रा के परिजनों ने पुलिस को मामले की तहरीर दी है. इसके साथ ही आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है