Udham Singh NagarBig News

स्कूल में नहीं मिला छात्रा को एडमिशन, खा लिया जहरीला पदार्थ, अस्पताल में चल रहा इलाज

उधम सिंह नगर में कक्षा 9वीं की छात्रा को जीजीआईसी महुआखेड़ा गंज में एडमिशन नहीं मिला तो छात्रा ने जहरीला पदार्थ खा लिया। आनन-फानन में छात्रा को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

स्कूल में नहीं मिला छात्रा को एडमिशन

मिली जानकारी के अनुसार काशीपुर के ग्राम पैगा निवासी एक छात्रा ने कक्षा आठ की परीक्षा उत्तीर्ण कर जीजीआईसी महुआखेड़ा गंज में कक्षा नौ में प्रवेश लेना चाहती थी। जिसके लिए छात्रा विध यालय गई हुई थी। बताया जा रहा है छात्रा के पास पूरे डाक्यूमेंट्स नहीं थे। जिस वजह से उसे स्कूल से वापस लौटा दिया।

जहरीले पदार्थ का किया सेवन

बुधवार को छात्रा फिर अपने शैक्षिक प्रमाणपत्र लेकर जीजीआईसी महुआखेड़ा गंज पहुंची। जहां अध्यापिकाओं ने स्कूल में सीट फूल होने की बात कहकर उसे वापस भेज दिया। स्कूल में दाखिला न मिलने से क्षुब्ध छात्रा ने घर आकर जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया। आनन-फानन में छात्रा के परीजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। फिलहाल छात्रा की हालत में सुधर बताया जा रहा है।

जानें क्या बोले प्रभारी बीईओ

मामले को लेकर काशीपुर के प्रभारी बीईओ धीरेंद्र कुमार साहू ने बताया कि स्कूल की प्रधानाचार्य छुट्टी पर चल रही है। कक्षा 9 में फिलहाल 100 प्रवेश हो चुके हैं। लेकिन छात्रा का स्कूल में दाखिला कराया जाएगा। किसी भी बच्चे को प्रवेश से वंचित नहीं रखा जाएगा।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button