UttarakhandBig NewsChar Dham Yatra 2023

Baba kedar के पवित्र धाम में की युवती ने शराब और सिगरेट की मांग, वीडियो वायरल

Kedarnath dham mandir में एक युवती का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में युवती दुकान से शराब और सिगरेट खरीदती दिख रही है।

वीडियो वायरल होने के बाद लोग युवती पर धाम की आस्था को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ वीडियो वायरल करने वाले युवकों पर रुद्रप्रयाग पुलिस ने चालानी कार्रवाई की है।

Kedarnath dham mandir में शराब खरीदती दिख रही युवती

वायरल वीडियो में Kedarnath dham mandir में आयी एक युवती दुकानदार से वोडका और सिगरेट मांगती हुई नजर आ रही है। वीडियो वायरल होने के बाद लोग युवती पर केदारनाथ धाम की आस्था को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो की सत्यता की पुष्टि की गई तो सोशल मीडिया मॉनीटरिंग टीम व सर्विलांस सेल टीम द्वारा वीडियो श्री केदार कॉटेज एवं रेस्टोरेन्ट नियर हाट बाजार केदारनाथ का बताया जा रहा है।

युवकों पर पुलिस ने की चालानी कार्रवाई

बताया जा रहा है कि वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल रेस्टोरेंट के संचालक सौरभ शुक्ला पुत्र कपिल शुक्ला निवासी फली फलासत लमगौण्डी ने किया था। होटल संचालक और उसके साथियों समेत छह व्यक्तियों को पुलिस ने आईपीसी धारा 81 के तहत चालानी कार्रवाई की है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button